विश्वविद्यालय अत्यंत खेद के साथ सूचित करता है कि 31.03.2022 को डॉ. पी.एन. गिरिजा, पूर्व प्रोफेसर, कंप्यूटर और सूचना विज्ञान संकाय का आकस्मिक निधन हो गया. जुलाई 2019 वे सेवानिवृत्त हुई थीं तथा उन्होंने स्पीच सिंथेसिस, स्पीच रिकग्निशन, स्पोकन डायलॉग सिस्टम, ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन और इंटेलिजेंट एजेंटों इत्यादि क्षेत्रों में काम किया था. वह कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी, पिट्सबर्ग, यूएसए में अभ्यागत वैज्ञानिक (विजिटिंग साइंटिस्ट) भी रहीं.

पी.एन. गिरिजा

हम अपने पूर्व प्रिय संकाय-सदस्य के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. संस्थान के विकास में आपके अपार योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उनकी आत्मा की शांति के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय का पूरा समुदाय प्रार्थना करता है.

हम आशा करते हैं कि प्रो. पी.एन. गिरिजा के अवसान को सहने की ताकत शोक संतप्त परिवार और मित्रों को मिले. हम इस कठिन समय में उनके प्रति हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं.