प्रतिष्ठित नेचर इंडेक्स ने वर्ष 2019-2020 है.वि.वि. को शोध के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान दिया है. सभी संस्थानों में है.वि.वि. को इस बार 15वाँ स्थान मिला है, जबकि पिछले साल इसे 17वें स्थान पर रखा गया था. (https://www.natureindex.com/annual-tables/2020/institution/all/all/countries-India)
है.वि.वि. के कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने कहा, “नेचर इंडेक्स प्राकृतिक और भौतिक विज्ञान (जिसमें रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, पृथ्वी और पर्यावरण विज्ञान शामिल है) में उच्च गुणवत्ता के शोध के सूचक के रूप में कार्य करता है. यह है.वि.वि., जो कि अब एक प्रतिष्ठित संस्थान है, के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमें शोध के लिए विश्वविद्यालयों में पहला रैंक प्रदान किया गया है. हमारी प्रतिस्पर्धियों में सुस्थापित वैज्ञानिक शोध संस्थान और आईआईटी जैसे उत्कृष्ट संस्थान हैं. हालांकि हम अपने रैंक को और बेहतर बनाना चाहते हैं.”
नेचर इंडेक्स ने रैंकिंग के लिए 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 की अवधि में है.वि.वि. द्वारा प्रकाशित शोध पर विचार किया. इस रैंकिग के लिए जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान के शोध पर विषय वार विचार किया गया.
इस डाटा के आधार पर है.वि.वि. का रैंक: जीव विज्ञान #6, रसायन विज्ञान #12 और भौतिक विज्ञान #13.