हैदराबाद विश्वविद्यालय के संचार विभाग और पूर्व में कम्यूनिटी मीडिया पर यूनेस्को चेयर की पीएच.डी. छात्रा प्रीति रघुनाथ को आईएएमसीआर (इंटरनॅशनल एसोसिएशन फॉर मीडिया एंड कम्यूनिकेशन रीसर्च) द्वारा यात्रा अनुदान प्राप्त हुआ है, जिससे वे 20-24 जून, 2018 को ओरेगॉन, यूएसए में आयोजित आईएएमसीआर 2018 सम्मेलन में भाग ले सकें. इस सम्मेलन का विषय है – Reimagining Sustainability: Communication and Media Research in a Changing World.
आईएएमसीआर के ग्लोबल मीडिया पॉलिसी वर्किंग ग्रूप और लॉ सेक्शन के सदस्य के रूप में प्रीति दो पेपर्स की प्रस्तुति देंगी. पहले पेपर का विषय – the colonial broadcasting apparatus होगा तो दूसरे पेपर का विषय – data protection legislation and human security रहेगा.
आईएएमसीआर द्वारा यू.एस. डॉलर 1,500 का यात्रा अनुदान निम्न और मध्य आय के देशों के छात्रों को दिया जाता है, जिससे वे सम्मेलन में भाग ले सकें. इस वर्ष 13 देशों की 12 महिलाओं और 5 पुरुषों को यूएस डॉलर 22,000 से भी अधिक सहायता राशि प्रदान की गई है.