जुलाई 23-29, 2017 के दौरान शेनज़ेन, चीन में आयोजित हो रही चौदहवीं अंतर्राष्ट्रीय बोटॅनिकल काँग्रेस की आयोजक समिति ने हैदराबाद विश्वविद्यालय, जीव विज्ञान संकाय, वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. एम.एन.वी. प्रसाद को एक्सेलेंट स्कॉलर पुरस्कार के लिए चुना है.
डॉ. एबिन सेबॅस्टियन (प्रो. एम.एन.वी. प्रसाद के पूर्व डॉक्टोरल छात्र एवं संप्रति रसायन विज्ञान संकाय में डॉ. कोठारी पीडीएफ) को भी विशिष्ट छात्र पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार उच्च गुणवत्ता के शोध करनेवाले वैज्ञानिकों को दिया जाता है. पूर्वस्नातक, स्नातकोत्तर एवं पोस्टडॉक्टोरल छात्र जो इस पुरस्कार को प्राप्त करते हैं, उन्हें काँग्रेस में अपने प्रपत्र प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाता है.
दोनों विद्वानों को जुलाई 23-29, 2017 के दौरान शेनज़ेन, चीन में आयोजित हो रही चौदहवीं अंतर्राष्ट्रीय बोटॅनिकल काँग्रेस में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है.
प्रो. एम.एन.वी. प्रसाद
आपने ‘Plant-Metal interactions and bioremediation’ विषय पर महत्वपूर्ण योगदान किया है. सहकर्मी समीक्षित जर्नलों में आपके 198 प्रपत्र प्रकाशित हुए हैं. पुस्तकों में 119 चॅप्टर और प्रतिष्ठित प्रकाशकों की 17 पुस्तकों का संपादन भी आपके नाम है. वर्ष 2007 में प्रो. प्रसाद को भारत सरकार, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा पीतांबर पंत राष्ट्रीय पर्यावरण फेलोशिप दी गई थी. भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन्हें जनवरी-अप्रैल 2017 सत्र के लिए एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, थायलैंड में पदस्थापित किया था जहाँ आपने ‘Natural Resources Degradation and Conservation’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को संबोधित किया. आपने भारत सरकार, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की विविध सलाहकार समितियों में अपनी सेवाएँ दी हैं. वे विज़िटिंग वैज्ञानिक के रूप में वे कई विदेशी विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थानों से जुड़े हैं.