हैदराबाद विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संकाय की अध्यक्ष प्रो. गीता के. वेमुगंटि को डॉ. रामिनेनि फाउंडेशन यूएसए विशेष पुरस्कारम के लिए चुना गया है.
प्रो. गीता को यह पुरस्कार पैथोलॉजी और स्टेम सेल शोध में योगदान के लिए दिया जा रहा है. यह पुरस्कार 12 अक्तूबर, 2017 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्व. डॉ. रामिनेनि अय्यन्ना चौधरी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह पुरस्कारम-2017 में दिया जाएगा. ये पुरस्कार भारतीय संस्कृति एवं कला का संवर्धन एवं प्रचार करने लिए दिए जाते हैं. साथ ही, विज्ञान और विकास के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करनेवाले लोगों को भी पुरस्कृत किया जाता है. इस पुरस्कार के अंतर्गत एक स्मृतिचिह्न और रु.1 लाख की नकद राशि दी जाती है.