अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान और अनुवाद अध्ययन केंद्र के प्रो. जे. प्रभाकर राव को वर्किंग ग्रुप ऑफ इन्फर्मेशन फॉर डेवलपमेंट, IFAPUNESCO के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है, जो कि प्रतिष्ठित युनेस्को कार्यक्रम ‘Information for All’ (IFAP) का एक महत्वपूर्ण भाग है. वे विकास के लिए सूचना के संबंध में दुनिया भर में विविध गतिविधियों की संयोजन और समन्वय करेंगे, ताकि सतत विकास के लक्ष्यों (SDGs 2030) को प्राप्त किया जा सके.

प्रो. जे. प्रभाकर राव

इससे पूर्व, प्रो. जे. प्रभाकर राव को नेशनल कमिशन फॉर कोऑपरेशन विथ युनेस्को, शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा IFAP ब्यूरो के भारतीय सदस्य के रूप में नामित किया गया था.