हैदराबाद विश्वविद्यालय, इतिहास विभाग की वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. रेखा पांडे ने महिलाओं के मुद्दों पर Gender Lens: Women’s issues and Perspectives शीर्षक से एक पुस्तक का संपादन किया है. यह पुस्तक रावत प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है. (आईएसबीएन संख्या 978-81-316-0628-5)
यह पुस्तक तेज़ी से बदलते समाज में लिंग और लिंग भेद के सांस्कृतिक अर्थ को तथा बदलते आयामों में स्त्रियों की बदलती तस्वीरों को नए अर्थ के साथ प्रस्तुत करती है. इस पुस्तक में न केवल लिंग भेद के बारे में ही बताया गया है, बल्कि समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की असमानताओं का भी हवाला दिया गया है. साथ में, इसका तार्किक दृष्टिकोण भी प्रस्तुत किया गया है. इस पुस्तक का उद्देश्य है – हमारे अपने समाज में और हमसे भिन्न समाजों में रह रहीं महिलाओं की स्थितियों की संपूर्ण जानकारी देना और महिलाओं से संबंधित हमारी जानकारी में श्रीवृद्धि करना. इसके अतिरिक्त इस पुस्तक में भिन्न समाजों में व्याप्त वर्ण-वर्ग, जाति, लैंगिकता और रोज़गार आदि से संबंधित विषयों की विश्लेषणात्मक जानकारी भी मिलती है.
यह पुस्तक समकालीन समाज में महिलाओं से संबंधित विविध मुद्दों के साथ-साथ जाति, वर्ण-वर्ग, शासन, काम, श्रम, स्वास्थ्य, हिंसा और यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डालती है. विशेष रूप से विविधता के लिए प्रसिद्ध भारत जैसे देश में स्त्रियों की स्थिति को और पुरुषाधिपत्य को तथा लिंग भेद की स्थिति को यह पुस्तक बेनकाब करती है.