हैदराबाद विश्वविद्यालय के उच्च ऊर्जा पदार्थ उन्नत शोध केंद्र (ACRHEM) के शिक्षक प्रो. वेणुगोपाल राव सोमा को यू.के. की रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री (एफआरएससी) के फेलो के रूप में चुना गया है.
रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री विश्व का अग्रणी रसायन विज्ञान संबंधी समुदाय है, जिसमें 50,000 से भी अधिक सदस्य हैं और इसके रसायन विज्ञान संबंधी ज्ञान का लाभ पूरे विश्व को होता है. वर्ष 1980 में केमिकल सोसायटी, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ केमिस्ट्री, फैरडे सोसायटी और सोसायटी फॉर एनालिटिकल केमिस्ट्री को मिलाकर इस ज्ञान आधारित समाज और व्यावसायिक संस्था का जन्म हुआ.
प्रो. वेणुगोपाल ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से 1991 में बी.एससी. (एम.पी.सी.), हैदराबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 1994 में एम.एससी. (भौतिकी) और वर्ष 2000 में पीएच.डी. (भौतिकी) की उपाधि प्राप्त की. आपने यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्र्यूज़, स्कॉटलैंड, यू.के. में 2000-2003 के दौरान रिसर्च फेलो के रूप में और 2003-2004 की अवधि में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में वरिष्ठ रिसर्च फेलो के रूप में काम किया. आपने 2004 से 2007 तक आईआईटी, गुवाहटी में सहायक प्रोफेसर के रूप में सेवाएँ प्रदान कीं और 2007 में हैदराबाद विश्वविद्यालय में रीडर के रूप में प्रवेश किया. वे 2010 में सह-प्रोफेसर और 2013 में प्रोफेसर बने.