हैदराबाद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान संकाय के वरिष्ठ संकाय प्रो. हृषिकेश मोहंती को पाँच वर्ष की अवधि के लिए ओड़िशा, भुवनेश्वर में स्थित कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है.

प्रो. मोहंती ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – खड़गपुर से पीएच.डी. की है और आपको डिस्ट्रिब्यूटेड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, बिज़नेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग और मोबाइल कंप्यूटिंग जैसे विषयों पर शोध करने में रुचि है. प्रो. मोहंती को शोध और शिक्षण का दीर्घ अनुभव प्राप्त है. आपके प्रपत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं. आपने हैदराबाद विश्वविद्यालय में ई-गवर्नेंस का कार्यान्वयन करने की दिशा में बहुत कार्य किया है. साथ ही, उन्होंने तीन काव्यसंग्रहों के रूप ओड़िया साहित्य में भी योगदान किया है. वे नियमित रूप से ओड़िया समाचार पत्रों में स्तंभलेखन भी करते हैं.