विश्वविद्यालय परिसर में दि. 10-11 मई, 2018 को बच्चों के लिए दो दिवसीय लघु समर कॅम्प का आयोजन किया गया. यह सुझाव डॉ. (कॅप्टन) रवीन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया और आपने इसके लिए बहुत सहयोग भी प्रदान किया. इस कॅम्प में 9-10 बच्चों ने भाग लिया. इसका संयोजन आरुषि कुलकर्णी और साहित्या ज्ञानमोटे ने किया.
पहले दिन बच्चों को आपात्कालीन स्थितियों में किस तरह व्यवहार करना चाहिए और किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा दी जानी चाहिए इस बात की जानकारी दी गई. एम्बुलेंस सर्विस के बारे में भी बच्चों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की. खान-पान की अच्छी आदतों के बारे में उन्हें डॉ. अनुपमा टी. राव, सी.एम.ओ.
ने बताया. बच्चों को यह बताया गया कि घर में बने साफ-सुथरा खाना खाने से वे स्वस्थ रहेंगे न कि बाहर का जंक फूड खाकर. बच्चों ने खुद भी कुछ ऐसे व्यंजन बनाए और उनका लुत्फ उठाया. इसके बाद ‘स्वच्छ भारत’ विषय पर एक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.
कॅम्प के दूसरे दिन प्रकृति विहार के अधीन बच्चों ने ट्रेकिंग और साइकलिंग का आनंद उठाया.