6 जुलाई, 2021 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कुलपति महोदय प्रो. अरुण अग्रवाल, कुलसचिव श्री. पी. सरदार सिंह और अन्य अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी इस महान नेता का स्मरण करते हुए सम्मान के रूप में दो मिनट मौन रहे.
बाबू जगजीवन राम ने भारत में समानता लाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया. वे एक सक्षम सांसद भी थे, जिन्होंने देश में गरीबों और दलितों के पक्ष में कार्य किया. उनके नेतृत्व गुणों और संगठनात्मक क्षमताओं के लिए उनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की गई तथा आपने हमेशा के लिए भारतीय राजनीति के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई.