हैदराबाद विश्वविद्यालय के कर्मचारी वर्ग ने 6 जुलाई, 2022 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रो. बी.जे. राव, कुलपति; प्रो. आर.एस. सर्राजू, सम-कुलपति; डॉ. देवेश निगम, कुलसचिव; प्रो. जी नागराजू, डीन-छात्र कल्याण और अन्य अधिकारियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने इस दिवंगत महान नेता के सम्मान में श्रद्धापूर्वक दो मिनट का मौन रखा.

बाबू जगजीवन राम ने भारत में समानता लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वे एक सक्षम सांसद थे जिन्होंने देश में गरीबों और दलितों का पक्ष लिया. उनके नेतृत्व गुणों और संगठनात्मक क्षमताओं के लिए उनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की गई तथा आपने हमेशा के लिए भारतीय राजनीति के क्षेत्र में अपनी छवि की छाप छोड़ी.