बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों एवं पूर्व छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया. इस परीक्षा के परिणाम 22 दिसंबर, 2016 को घोषित किए गए.
इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों का विवरण इस प्रकार है –
रंजन कुमार नायक मेरिट संख्या: 51, बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय में;
मोहम्मद ज़िक्र उल्लाह खान मेरिट संख्या: 5, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में;
राकेश कुमार यादव मेरिट: संख्या 23, जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय में;
कुमार आशीष मेरिट संख्या: 25, मगध विश्वविद्यालय में;
दीपिका शर्मा मेरिट संख्या: 37, मगध विश्वविद्यालय में;
अजीत कुमार झा मेरिट संख्या: 53, तिलका मांझी विश्वविद्यालय में;
नलिन रंजन मेरिट संख्या: 65, जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय में;
बैकुण्ठ रॉय मेरिट संख्या: 74, मगध विश्वविद्यालय में;
अब्दुल रशीद के. मेरिट संख्या: 80, जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय में;
प्रनतारति भंजन मेरिट संख्या: 106, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में तथा
शादाब हाशमी, मेरिट संख्या: 52, जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय में