सुश्री रुमा कुमारी, पीएच.डी. छात्रा, अर्थशास्त्र संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय को 11 से 21 जून, 2018 तक नॉर्वे के बर्गन विश्वविद्यालय में आयोजित ‘Global Challenges’ पर बर्गन समर रिसर्च स्कूल 2018 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
ग्लोबल डेवलपमेंट चैलेंज पर बर्गन समर रिसर्च स्कूल (बीएसआरएस) एक शैक्षिक पहल है जो दुनिया भर के पीएच.डी. छात्रों को वैश्विक चुनौतियों से संबंधित विषयों पर वार्षिक अंतःविषय डॉक्टरेट पाठ्यक्रम प्रदान करती है.
यह नॉर्वेजियन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचएच), सी. मिशेलसेन इंस्टीट्यूट (सीएमआई), दि वेस्टर्न नॉर्वे यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज (एचवीएल) और यूनी रिसर्च के सहयोग से बर्गन विश्वविद्यालय (यूआईबी) द्वारा आयोजित किया जाता है. उन्हें ‘Food and Nutrition Insecurity as global major Challenge’ नामक पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरी तरह से वित्त पोषित छात्रवृत्ति भी प्राप्त हुई है.
रुमा कुमारी को ‘The Gender Inequality and Food Insecurity of Women in India: A study of Rural Bihar’ नामक पप्रत्र प्रस्तुत करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है. वर्तमान में, वे अर्थशास्त्र संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रो. जी ओंकार नाथ के मार्गदर्शन में कर रही हैं.