11 अप्रैल, 2022 को प्रो. बी.जे. राव, कुलपति, हैदराबाद विश्वविद्यालय ने महात्मा ज्योतिबा फुले की 195वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत में अन्य पिछड़े वर्गों की रूटलेज हैंडबुक: विचार, आंदोलन और विकास (2022) का विमोचन किया. प्रो. ई. वेंकटेशु, राजनीति विज्ञान विभाग ने ‘Politics and Public Policies of the Dominant Castes towards Backward Classes in Andhra Pradesh – A Critical Analysis from 1956-2014’ पर एक अध्याय का योगदान किया है.

यह पुस्तक क्रिस्टोफ़ जेफ़रलॉट, गेल ओमवेट, कांचा इलैया, भारत पाटणकर, अनिल कुमार वर्मा, संजय कुमार  जैसे प्रख्यात विद्वानों के योगदान का संग्रह है. यह भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित अनुसंधान परियोजना का हिस्सा है तथा इस पुस्तक में कुल मिलाकर 28 अध्याय हैं.