शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 30 जनवरी, 2015 को हैदराबाद विश्वविद्यालय, दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. एस.जी. कुलकर्णी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर के पुराने एस.एन. स्कूल में ‘गांधीवादी दर्शन’ विषय पर एक चर्चा-गोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस संदर्भ में प्रो. एस.जी. कुलकर्णी ने उपस्थित छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए गांधी जी को एक दार्शनिक के रूप में प्रतिष्ठित कर आधुनिकता और व्यक्तिवाद से संबंधित उनके विचारों पर चर्चा की.
इस अवसर पर गांधीवादी आर्थिक विचार कार्यक्रम के समन्वयक तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. नरेश कुमार शर्मा ने नए छात्रों के सहयोग से स्थापित ‘गांधी संवाद’ नामक साप्ताहिक अनौपचारिक मंच द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों का विवरण दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि यह मंच हर सप्ताह गांधी जी के लेखन और उनके विचारों पर चर्चा के साथ-साथ श्रमदान जैसे कुछ स्वैच्छिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है. हाल ही में इस मंच ने बागवानी शाखा के साथ मिलकर एस.एन. स्कूल के परिसर में सफाई कार्यक्रम में भाग लिया.
इस कार्यक्रम से पूर्व समस्त विश्वविद्यालय में सुबह 11 बजे गांधीजी की पुण्यतिथि और शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया था.