कोरोनावाइरस की महामारी से प्रतिष्ठित संस्थान, हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के उत्साह पर कोई असर नहीं हुआ है. इस वर्ष विश्वविद्यालय को 132 स्नातकोत्तर और शोध पाठ्यक्रमों की 2456 सीटों के लिए रिकॉर्ड संख्या में, 62,853 आवेदन प्राप्त हुए हैं. पिछले वर्ष आवेदनों की संख्या लगभग 56,000 थी.
इस वर्ष आवेदनों की संख्या में हुई बढ़ोतरी पर बोलते हुए है.वि.वि. के कुलपति प्रो. अप्पा राव पोदिले ने कहा, “यह जानकर बड़ी खुशी होती है कि उच्च शिक्षा और शोध के लिए छात्रों का पसंदीदा स्थान हैदराबाद विश्वविद्यालय है. इस वर्ष न केवल भारत से आवेदनों की संख्या बढ़ी है, बल्कि आवेदन करने वाले विदेशी छात्रों की संख्या भी 20% तक बढ़ी है. प्रतिष्ठित संस्थान के सम्मान से छात्र समुदाय में विश्वविद्यालय की छवि और अधिक सकारात्मक बनी है. विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि वैश्विक मानकों पर खरी उतरने वाली शिक्षा सबको सुलभ हो.”
कुल आवेदनों में से 60% आवेदन अ.जा., अ.ज.जा., अ.पि.व. समुदाय के छात्रों से प्राप्त हुए हैं. इससे पता चलता है कि विश्वविद्यालय न केवल बेहतरीन शिक्षा संस्थान है, बल्कि सबके लिए एक समावेशी जगह है. आवेदकों में महिला और पुरुषों की संख्या लगभग समान है, साथ ही, 11 आवेदकों ने अपने आपको ट्रांसजेंडर बताया है. भौगोलिक रूप से देखा जाए तो 46% आवेदक तेलंगाना से हैं, जबकि 12% केरल से, दिल्ली से 8%, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 6% और ओड़िशा से 5% आवेदक हैं.
आई.एम.एससी. (पाँच वर्षीय एकीकृत) विज्ञान (MA/PY/CH/SB/AG) के लिए सर्वाधिक 6189 आवेदन, एम.एससी. रसायन विज्ञान के लिए 3847, एम.एससी. भौतिक विज्ञान के लिए 3161 आवेदन, आई.एम.ए. (5 वर्ष एकीकृत) समाज विज्ञान (EC/HS/PS/SL/AN) के लिए 2953 आवेदन, एम.ए. अंग्रेजी के लिए 2536 आवेदन और एम.सी.ए. के लिए 2946 आवेदन प्राप्त हुए.
कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने पर प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी.
अधिक जानकारी के लिए – http://acad.uohyd.ac.in/EE20.html
संपर्क: 040-2313 2444 / 040-2313 2102
ई-मेल: entrance@uohyd.ac.in