गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों को दृष्टिगत रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के श्री. जीवन लाल, सहायक निदेशक द्वारा दि. 17 फरवरी, 2017 को विश्वविद्यालय का राजभाषा निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण अधिकारी ने एक विशेष बैठक में भी भाग लिया जिसमें श्री. पी. सरदार सिंह, कुलसचिव; प्रो. आर.एस. सर्राजू, अध्यक्ष हिंदी विभाग; श्री. आशीष जेकब थॉमस, जनसंपर्क अधिकारी और श्री. सी. प्रदीप, सिस्टम एनालिस्ट उपस्थित थे. हिंदी अधिकारी डॉ. (श्रीमती) श्री ज्ञानमोटे ने बैठक का संचालन किया. हिंदी कक्ष के कर्मचारी वर्ग ने इस निरीक्षण में अपना सहयोग प्रदान किया.