10 अक्टूबर 2024 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, हैदराबाद विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र की मनोवैज्ञानिक परामर्श इकाई द्वारा ‘It is Time to Prioritize Mental Health in the Workplace’ विषय पर आधारित एक पोस्टर जारी किया गया. यह पोस्टर कुलपति महोदय द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में जारी किया गया. इस कार्यक्रम में कुलसचिव, स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता डॉ. हैमावती और श्री. सुभाष तथा अन्य कर्मियों ने भाग लिया. पोस्टर का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के तरीकों और साधनों पर प्रकाश डालना है, क्योंकि यही मानव स्वास्थ्य की नींव है.

हम अपने जीवन का आधा समय कार्यस्थल पर बिताते हैं, इसलिए सकारात्मक मानसिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक आदतें स्वस्थ मन और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने में मदद करती हैं. कुलपति ने कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया. कुलसचिव महोदय ने अपने संदेश में स्वास्थ्य केंद्र से विश्वविद्यालय में कार्यस्थल पर सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने को कहा.

 

 

On the occasion of World Mental Health Day on 10th October 2024, the Health Centre, Psychological Counselling Unit, University of Hyderabad, launched a pamphlet highlighting this year’s theme of World Mental Health Day – “It is time to prioritize mental health at work place” and highlighted ways and means to promote mental health as it is the backbone of human health. Since half of living time is spent at the workplace, having positive mental, social, and psychological habits helps in promoting healthy mind and healthy life.

The Vice-chancellor, Prof. B.J. Rao released the poster on the occasion and the Registrar, Dr. Devesh Nigam graced the occasion. The Vice-Chancellor stressed the importance of mental health especially at the workplace as it has a major role in promoting a healthy institution. The Registrar in his message asked the Health Centre to take all the necessary measures to promote positive mental health at the workplace in the University.