शेप युअर थॉट की पहल दि सोसाइटी फॉर क्विज़र्स एंड डिबेटर्स (SQUAD) ने दि. 24 मार्च, 2014 को मानविकी सभागार में विश्वविद्‌यालय स्तर की प्रश्नमंच प्रतियोगिता मास्टरमाइंड यूनिवर्सिटी चॅलेंज का सफलतापूर्वक आयोजन किया.

DSC06011

54 से भी अधिक टीमों ने इसमें भाग लिया और प्रत्येक टीम में 2 सदस्य थे. शुरुवाती राउंड के बाद पाँच टीमों को अंतिम राउंड के लिए चुना गया. इतिहास, राजनीति, विज्ञान, प्रौद्‌योगिकी, लोकप्रिय संस्कृति, खेल, साहित्य आदि विविध विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए.

रु.3000/ का प्रथम पुरस्कार धीरज थयाल और गोकुलानंद महापात्र ने जीता. रु.2000/ का दूसरा पुरस्कार महेश्वर राव कोटा और मेदि चैतन्या के दल ने पाया. अनूप सी.के. और तौफ़ीक़ रहमान ने रु.1000/ का तीसरा पुरस्कार अपने नाम किया.

DSC06013

सेंटर फॉर इंटिग्रेटेड स्टडीज़ की उप निदेशक प्रो. राधा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए. है.वि.वि. हेराल्ड विजेताओं को बधाई देता है.

SQUAD की टीम संजीव वासुदेवन, सुजिन बाबू, वरुण मोहन, अदीप हुसैन, राजीवन के.आर., अनीता फिलिप, अनुरूप सन्नी, एनमेरी जोस और राम प्रसाद को ऐसे और भी कई कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएँ.