प्रो. वसंती श्रीनिवासन, राजनीति विज्ञान विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय के कुशल निर्देशन में शोधरत पीएच.डी. शोधार्थी मुहसिन पी.पी. को स्टिमसन सेंटर, वॉशिंगटन ने एस.ए.वी. अभ्यागत सदस्य के रूप चुन लिया है. स्टिमसन सेंटर के दक्षिण एशिया के अध्ययन कार्यक्रम द्वारा ऐसे उत्कृष्ट विश्लेषकों, विद्वानों और छात्रों को हर वर्ष South Asian Voices अभ्यागत अध्येतावृत्तियाँ दी जाती हैं, जो दक्षिण एशिया के अध्ययन में रुचि रखते हैं.
इस एक वर्षीय अध्येतावृत्ति में डी.सी. नीति समुदाय के व्यापक प्रदर्शन के साथ अनुसंधान, लेखन और सार्वजनिक भाषण कौशल संबंधी पेशेवर विकास आदि शामिल हैं. इसके अलावा, एस.ए.वी. अभ्यागत सदस्य को, अध्येतावृत्ति के अधीन दो महीने की अवधि के लिए स्टिमसन सेंटर, वाशिंगटन डी.सी. में आवास की सुविधा भी दी जाती है. ये सदस्य अमेरिकी सरकार में दक्षिण एशियाई सुरक्षा मुद्दों पर विश्वविद्यालयों में काम कर रहे वरिष्ठ शोधार्थियों और थिंक टैंकों के साथ प्रमुख चिकित्सकों के साथ मिलकर एक नीति ज्ञापन विकसित करने का काम करेंगे.
उनकी वेबसाइट पर पूरा विवरण देखा जा सकता है – https://www.stimson.org/project/south-asia-fellowships/