हैदराबाद विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर कार्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अर्थात् कुलपति महोदय द्वारा यह निर्णय किया गया था कि राजभाषा व्याख्यान माला का आयोजन किया जाए. इस व्याख्यान माला की पहली कड़ी के रूप में दि. 26.07.2024 (शुक्रवार) 2.30 बजे कुलपति सम्मेलन कक्ष में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया था. इस शुभारंभ व्याख्यान के वक्ता श्री. अजय मलिक हैं जो राजभाषा विभाग में उप निदेशक पद पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं.

राजभाषा हिंदी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्री. मलिक ने ‘राजभाषा का अमृतकाल’ विषय पर बात करते हुए इससे संबंधित कई पहलुओं से श्रोताओं को अवगत कराया. आपने राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित अपने निजी और समृद्ध अनुभवों को भी साझा किया.

कार्यक्रम के उपरांत कुलसचिव महोदय डॉ. देवेश निगम ने वक्ता का सम्मान कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने किया.

Official Language Lecture Series Launched

On the occasion of the Golden Jubilee Year of the University of Hyderabad, it was decided by the Chairman of the Official Language Implementation Committee of the Office, i.e. the Vice Chancellor, to organize an Official Language Lecture Series. As the first part of this lecture series, a lecture was organized in the Vice Chancellor’s Conference Hall on 26.07.2024 (Friday) at 2.30 pm. The speaker of this inaugural lecture was Mr. Ajai Malik, who has served as Deputy Director in the Department of Official Language.

On the occasion of completion of 75 years of Official Language Hindi, Mr. Malik spoke on the topic ‘Rajbhasha ka Amritkaal’ and made the audience aware of many aspects related to it. He also shared his personal and rich experiences related to the implementation of Official Language.

After the program, Registrar Dr. Devesh Nigam honored the speaker and thanked him. The program was conducted by Official Language Officer Dr. Shree Gyanmote.