संक्रामक रोगों, रोगाणुरोधी प्रतिरोध और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक चुनौतियों की ओर पशु चिकित्सा विज्ञान और सार्वजनिक स्वास्थ्य समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संकाय ने ‘वन हेल्थ’ विषय पर दि. 9-10 जनवरी, 2015 को दो-दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया.
चिकित्सा विज्ञान संकाय की अध्यक्ष डॉ. गीता वेमुगंटी ने सभी का स्वागत किया और सम-कुलपति महोदय प्रो. ई. हरिबाबू ने अपने उद्घाटन भाषण में ‘वन हेल्थ’ के महत्व और प्रासंगिकता की चर्चा की. यह सौभाग्य की बात रही की संयोग से इन्हीं दिनों हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रो. रिचर्ड कॅश जवाहरलाल नेहरू चेयर प्रोफेसरशिप ग्रहण करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय के दौरे पर थे.
डॉ. राधा रंगराजन, डॉ. नियाज़ अहमद, डॉ. पुरेन्द्र प्रसाद, श्रीमती सालोम येसुदास और प्रो. रिचर्ड कॅश जैसे प्रख्यात शोधकर्ताओं, सामाजिक वैज्ञानिकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने संगोष्ठी में व्याख्यान प्रस्तुत किए.