कोविड-19 की महामारी के कारण दुनिया के कई देशों में सामाजिक-आर्थिक समस्याएँ देखने को मिलीं, हालांकि हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को अच्छी कंपनियों से उच्च वेतन वाली प्लेसमेंट्स की पेशकश मिलती रही. यह भी हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्ष 2019-20 की प्लेसमेंट्स की संख्या वर्ष 2018-19 से भी अधिक रही.
2019-20 के दौरान 131 कंपनियों में 348 छात्रों को नौकरी मिली, जबकि 2018-19 के दौरान यह संख्या 347 थी. 2019-20 के दौरान छात्रों को कई अग्रणी और प्रतिष्ठित कंपनियों/प्रयोगशालाओं/संस्थानों/वित्तीय संस्थाओं/सरकारी संगठन/प्रकाशन हाउस/प्रसारण एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ काम करने का मौका मिला. जैसे – टीसीएस, डेलॉइट, ज़ी एंटरटेनमेंट , जनरल इलेक्ट्रिक, वेनपर एकेडमी, क्वाड्राटिक्स, स्प्रिंट टैलेंट, टेराडेटा, हैशडिन, एचएसबीसी, FIITJEE, ThinCI, सिंक्रोनी फाइनैंशियल, वन कन्वर्जेंस, ईओ स्पोर्ट, एडोब सिस्टम, Karadi Path, ज़ेन टेक्नोलॉजीस, ओनिक्स कैपिटल, Bridgei2i, विज्ञान स्कूल, डॉ. रेड्डी’स इन्वेस्को, शेयरइट, कॉमलैब, नेक्स्ट एजुकेशन, श्री चैतन्या जूनियर कॉलेजेस/टेक्नो स्कूल्स, आदि. कैंपस प्लेसमेंट्स के माध्यम से छात्रों को प्रतिवर्ष 3 लाख से लेकर 43 लाख तक के वेतन की पेशकश की गई.
प्लेसमेंट मार्गदर्शन और सलाहकार ब्यूरो के अध्यक्ष प्रो. सलमान अब्दुल मोइज़ ने कहा, “हमें खुशी है कि कोविड-19 के समय में भी हमारे छात्रों को अच्छे वेतन के साथ नौकरियों की पेशकश की जा रही है. पिछले कुछ वर्षों से मानविकी और समाज विज्ञान के छात्रों को मिलने वाली अच्छे पैकेज वाली प्लेसमेंट्स में लगातार बढ़ोतरी हुई है. प्रत्येक संकाय/विभाग से छात्रों को मिलने वाली प्लेसमेंट्स की बढ़ती संख्या बहुत उत्साहजनक रही है.”