14 सितंबर 2021 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर विभागीय पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. जे. राव ने अपनी उपस्थिति से विभाग का गौरव बढाया . विशिष्ट अतिथि के रूप में  विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. आर. एस. सर्राजु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानविकी संकाय के अधिष्ठाता  प्रो. वी. कृष्ण ने की।कार्यक्रम का शुभारम्भ पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रगान से हुआ.उसके बाद विभागाध्यक्ष प्रो. गजेन्द्र  पाठक ने पुष्पगुच्छ से सभी अतिथियों  का हार्दिक  स्वागत किया।

कुलपति महोदय  ने इस महती आयोजन के लिए विभाग को बधाई देते हुए हिंदी से संबंधित अपनी बाल्यावस्था के प्रसंगों को याद किया एवं हिंदी के प्रति अपना भावनात्मक लगाव साझा किया। हिंदी भाषा को अन्य विभागों के छात्रों, शिक्षकों के द्वारा भी व्यवहार में लाए जाने के अपने स्वप्न को सभी के समक्ष रखकर हिंदी को विश्वविद्यालय के भीतर उन्नत स्थान पर प्रतिष्ठित करने का संकल्प दोहराया। इसके पहले पुस्तकालय में अतिथि पुस्तिका पर अपने पहले अभिमत में उन्होंने हिंदी के प्रति अपने अनुराग और भावनात्मक लगाव का उल्लेख किया .

समकुलपति प्रो.आर एस.सर्राजू ने हिंदी विभाग के  पुस्तकालय को विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. हिंदी विभाग  की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विश्वविद्यालय और हिंदी की समृद्धि के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में ‘हिंदी भवन’ की प्रस्तावना  की। उन्होंने माननीय कुलपति महोदय के हिंदी के प्रति भावनात्मक अनुराग के आधार पर उनके  भावी कार्यकाल को हिंदी विभाग के लिए स्वर्ण काल की संज्ञा दी .

अध्यक्षीय टिप्पणी में मानविकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो.वी कृष्ण ने हिंदी की उन्नति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में श्रीमती शांता सुवास कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही .प्रो. सुवास कुमार के दुर्लभ  निजी पुस्तक  संग्रह को विभाग को सौंपकर उन्होंने सुवास जी की स्मृति को भावनात्मक रूप से  हमेशा-हमेशा  के लिए विभाग के विद्यार्थियों के साथ जोड़ दिया.

धन्यवाद ज्ञापन विभाग के पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष  प्रो. एम. श्याम राव ने तथा कुशल संचालन विभाग की शोधार्थी भावना ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी .सरदार सिंह,आई.ओ इ. के निदेशक प्रो.पी .के .नायर , परीक्षा नियंत्रक डॉ.देवेश निगम,अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. अन्ना कुरियन, तेलुगु विभाग के अध्यक्ष सहित विभाग के सभी प्राध्यापकों और शोधार्थियों की सक्रिय उपस्थिति रही.