हैदराबाद विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी संकाय में 23-27 मार्च, 2015 के दौरान विश्लेषणात्मकता और बीजीय ज्यामिति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन की श्रुंखला का पहला भाग 16-20 मार्च, 2015 के मध्य टीआईएफआर, मुंबई में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में लगभग 20 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों / वक्ताओं सहित कुछ स्थानीय प्रतिभागियों / वक्ताओं ने भी भाग लिया.
इस सम्मेलन को लिए उच्चतर गणित राष्ट्रीय बोर्ड (परमाणु ऊर्जा, मुंबई विभाग की इकाई), टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान, मुंबई तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा वित्त पोषित किया गया.
हैदराबाद विश्वविद्यालय के सी.वी. रामन सभागार में 23 मार्च, 2015 को आयोजित इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ई. हरिबाबू ने की.
इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध निम्नांकित वक्ताओं ने उक्त विषयों पर अपने शोध-पत्र एवं अनुभवों को प्रसारित किया.
1. महन एम.जे. – A Splitting theorem for good complexifications
2. कौशल वर्मा – Constructing quadrature domains in C^n
3. वी. बालाजी – Principal bundles on nodal curves, a new perspective
4. सर्वेश्बर पाल – Irreducibility of the moduli space of vector bundles over a smooth
sextic surface
5. जे. हुरतुबिसे – Instantons on a Taub-Nut Manifold
6. अर्चना एस. मोर्ये – Real Vector Bundles
7. एम. लोगर्स – Hodge polynomials of the SL(2,C)-character variety of an elliptic
curve with two marked points
8. ऋत्विक मुखर्जी – Enumerative geometry of singular curves in a general linear system
9. मनीष कुमार – Etale fundamental groups and family of Galois covers of curves
10. अनिलात्मजा आर्य सोमयाजुला
– Heat kernel and automorphic forms
11. तथागत सेनगुप्ता – Elliptic Fibrations on Supersingular K3 Surface with Artin invariant
1 in characteristic 3
12. पबित्रा बार्क
13. जे. हुइसमन – The fundamental class of a real algebraic variety
14. वी. हेऊ – Isomonodromic deformations in genus 2
15. अरिजित डे – Equivariant principal bundle over toric varieties
16. वाई. पांडे – Brauer group of moduli stack and space of parahoric G-torsors on
a curve
17. एल. अल्वारेज़ – Concul – Moduli of quiver sheaves
18. शेन डी मेलो – Chord Diagrams and Generic Real Rational Planar Curves of
Degree 4
इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्वभर से आए प्रतिनिधियों ने हैदराबाद शहर की भव्यता को देखने के लिए शहर का एक दौरा किया. इस दौरे में विशेष रूप से विश्व प्रसिद्ध गोलकोंडा किले के लाइट और साउंड शो ने उनके मन को मोह लिया.