प्रिय छात्रो और साथियो:
हमारे विश्वविद्यालय के परिसर में कुछ कोविड-19 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट मिली है. परिसर समुदाय के सभी वर्ग – छात्र, शोधकर्ता, शिक्षक, प्रशासनिक और सहायक कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्य – इससे प्रभावित हैं. वर्तमान में, संक्रमण के तेज़ी से बढ़ने के कारण, सभी विशेषज्ञ अधिक सावधानी और जिम्मेदारी बरतने की सलाह दे रहे हैं. परिसर में कोविड उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा देने और उसका पालन का सुनिश्चित करने के लिए छात्र-संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विश्वविद्यालय सराहना करता है.
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, मैं संक्रमण में वृद्धि के प्रति उच्च सतर्कता की स्थिति को जारी रखने में आपके सहयोग की प्रार्थना करता हूँ. कृपया, निम्नलिखित पर ध्यान दें:
जहाँ आवश्यक हो, मास्क/फेस कवर, सुरक्षित दूरी और सदैव स्वच्छता का ध्यान रखना इत्यादि कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का ध्यान रखें और पालन करें.
यदि स्वास्थ्य ठीक न हो, तो अपनी या अपने सहयोगियों की परिसर में निर्धारित नियमों के अनुसार स्वास्थ्य जाँच करवा लें, क्योंकि संक्रमण के रोग-लक्षण बहुत सारे हैं.
कार्य स्थल पर किसी भी स्वास्थ्य समस्या के मामले में, संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करें.
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में टीकाकरण को बढ़ावा दें और स्वयं भी टीके को गंभीरता से लें.
अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में परिवार के सदस्यों/अभिभावकों को सूचित करते रहें.
जो छात्र और शोधार्थी जल्द से जल्द अपने मूल स्थानों को वापस जाने चाहें, वे अपनी योजना के बारे में परिसर में सभी संबंधितों को सूचित कर दें. विश्वविद्यालय अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को इस तरह तैयार करेगा जिससे आपको परिसर में बने रहने की आवश्यकता न हो.
जैसा कि छात्रों और शोधकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित आश्वासन में उल्लिखित है, यदि विश्वविद्यालय परिसर राज्य या कंटेनमेंट प्राधिकारी के अधीन आ जाए, तो विश्वविद्यालय उनके निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य होगा.
हम सभी इस संकट काल से गुजर रहे हैं और समस्त विश्वविद्यालय परिवार के हार्दिक सहयोग से इस संकट को हरा देंगे.
प्रो. अप्पा राव पोदिले
कुलपति