डॉ. वेस्ली कुमार का शोध प्रपत्र ‘वैश्वीकरण और दलितों की शिक्षा पर उसका प्रभाव’, ज्ञान पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित ‘Conditions of Marginalized Communities in the Globalized Era: Challenges and Responses’, नामक पुस्तक में प्रकाशित किया गया है.

उपरोक्त के अलावा, आईओएसआर मानविकी और सामाजिक विज्ञान पत्रिका (आईओएसआर-जेएचएसएस) में ‘The Forms of Exclusion in Schools: A Case of Dalit Children in Hyderabad Slums’ पर तथा जर्नल ऑफ एक्स्लूजन स्टडीज़ में ‘Dr. Ambedkar’s Vision towards Education of Dalits’ पर  भी डॉ. वेस्ली के शोध-प्रपत्र प्रकाशित हुए हैं.

प्रो. एन. सुधाकर राव द्वारा संपादित ‘Women Among Marginalised Communities of India’, नामक पुस्तक में ‘Women Among Marginalised Communities of India’ पर उनका शोध प्रपत्र प्रकाशित हुआ था, जिसे द्रविड़ संस्कृति और अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद द्वारा प्रकाशित किया गया था. इसके अलावा, उन्होंने विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न संगोष्ठियों में कई शोध-प्रपत्र भी प्रस्तुत किए हैं. ‘Communication Technology and Education of Scheduled Caste Children in the Slums of Hyderabad’ पर प्रस्तुत किया गया शोध-प्रपत्र उनमें से एक है, जिसे प्रकाशन के लिए स्वीकार किया गया है.

वर्ष 1992 से विश्वविद्यालय में सेवारत डॉ. वेस्ली ने हैदराबाद विश्वविद्यालय से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है तथा संप्रति वे वित्त और लेखा अनुभाग में सहायक कुलसचिव के रूप में कार्यरत हैं.