हैदराबाद समेत देश भर में कोरोनावाइरस के फैलाव के कारण मार्च 15 से हैदराबाद विश्वविद्यालय शैक्षिक गतिविधियों को रोका गया था. इन गतिविधियों को पुन: आरंभ करने के लिए स्पष्ट योजना बनाने के उद्देश से एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. विश्वविद्यालय अपने विद्यमान छात्रों, नवीन प्रवेश पाने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता है कि महामारी की आपदा के दौरान भी यह विश्वविद्यालय अपनी छवि के अनुसार शिक्षा की उच्च गुणवत्ता को बरकरार रखेगा और साथ ही परिसर में स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी मुद्दों का भी पूरा खयाल रखेगा.
इस 12 सदस्यीय टास्क के फोर्स की अगुआई सरोजिनी नायड़ू कला एवं संचार संकाय के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विनोद पावराला करेंगे. यह टास्क फोर्स विश्वविद्यालय से संबद्ध विविध पक्ष के व्यक्तियों से बात करके तीन माह पूर्व रोकी गई शैक्षिक गतिविधियों को फिरसे शुरू करने की योजना बनाएगा. इसमें विद्यमान और नए शैक्षिक वर्ष में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए कक्षाएँ आरंभ करने के कारगर कदम उठाए जाने संबंधी निर्णय भी शामिल हैं. टास्क फोर्स शिक्षण पद्धतियों की जाँच कर अपनी सिफारिशें देगा, जिससे प्रत्यक्ष, ऑनलाइन और मिश्रित पद्धति से पाठ्यक्रम पूरा किया जा सके. ऑनलाइन शिक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए कंप्यूटर संबंधी सुविधाएँ बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सिफारिशें भी यह समूह प्रस्तुत करेगा.
विश्वविद्यालय के विविध स्नातकोत्तर और शोध कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रति वर्ष होने वाली प्रवेश परीक्षा के आयोजन और प्रणाली की जाँच भी यह टास्क फोर्स करेगा. इस वर्ष प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 थी.
उक्त मामलों में लिए गए विश्वविद्यालय के निर्णयों के अनुपालन की स्थिति की जाँच भी यह टास्क फोर्स करेगा और इसका परिचालन 31 दिसंबर, 2020 तक जारी रहेगा.