प्रविष्टियोंकेलिएनिमंत्रण

  HCU Admin Building

पाँचवे श्रीनिवास रायप्रोल कविता पुरस्कार के लिए अंग्रेज़ी में रचित कविताओं को भारतीय नव युवा कवियों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित कर रहें हैं ।

श्रीनिवास रायप्रोल साहित्यिक न्यास से स्थापित एवं हैदराबाद विश्वविद्यालय अंग्रेज़ी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रशासित यह पुरस्कार अंग्रेज़ी में उत्कृष्ट काव्य रचना करने वालों को दिया जाएगा । हैदराबाद में अक्तूबर, 2013 को आयोजित एक साहित्यक समारोह में विजेता को रू. 10,000/- नकद और प्रशस्ति-पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा । विजेता का चयन   प्रतिष्ठित कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा किया जाएगा ।

20 से 40 वर्षों की आयु वर्ग के भारतीय नगरिकों द्वारा अंग्रेज़ी में रचित कविताओं की प्रविष्टियों को  आमंत्रित कर रहे हैं ।

प्रविष्टियों के साथ निम्नलिखित प्रतियाँ संलग्न करें  :

  1. आवेदक द्वारा रचित एवं अप्रकाशित तीन कविताएँ
  2. उम्र को दर्शाने वाला प्रमाण-पत्र  (पासपोट / ड्राइविंग लाइसेंस / पौन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड किसी एक की स्कैंन की गई प्रतिलिपि ।
  3. पूरी संपर्क जानकारी  (फोन नंबर / ईमेल आइडी / पूरा पता)

 

सूचना  :  समर्पित कविताओं की प्रतियों पर अपना नाम न लिखें ।

प्रविष्टियों को भेजने का पता  :

डॉ. अपर्णा रायप्रोलू

संयोजक :  श्रीनिवास रायप्रोलू कविता पुरस्कार

निदेशक, स्टडी इन इण्डिया प्रोग्राम,

हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद (आन्ध्र प्रदेश)

ईमेल आइडी  :  rayaproltrust@gmail.com

 

प्रविष्टियाँ पहुँचने की अंतिम तिथि  31 अगस्त, 2013