संस्कृत अध्ययन विभाग, है.वि.वि. में एक एस.आर.एफ. श्री. बिजेश कुमार मिश्रा को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृत लघु नाटक लेखन प्रतियोगिता में ‘भ्रष्ट: शोधार्थी’ (Bhraṣṭaḥ Śodhārthī) नामक संस्कृत नाटक के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. उनके नाटक की प्रेरणा का स्रोत अनुसंधान कार्य के समय में विचारों, योजना और कार्यान्वयन के संदर्भ में शोधकर्ताओं की वास्तविक जीवन स्थितियाँ थीं.

 

23 मार्च, 2021 को हरिद्वार में आयोजित पुरस्कार समारोह में अकादमी के सचिव और अध्यक्ष से आपने पुरस्कार प्राप्त किया. इससे पहले, वर्ष 2015 तथा 2017 में इस संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में ब्रिजेश ने क्रमशः तीसरा और दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया था.

वर्तमान में, बिजेश जी प्रो. जे.एस.आर. प्रसाद, संस्कृत अध्ययन विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुशल निर्देशन में ‘Functioning of Mind in Health and Disease’ पर अपने डॉक्टरेट शोध-प्रबंध पर काम कर रहे हैं.

है.वि.वि. इस उपलब्धि के लिए श्री. ब्रिजेश को बधाई देता है.