हाल ही में चिकित्सा विज्ञान संकाय, तंत्रिका और संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र, हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रो. रमेश कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपना शोध–प्रबंध प्रस्तुत करने वाली सीमा प्रसाद, पीएच.डी. शोधार्थी को प्रतिष्ठित हम्बोल्ट पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फेलोशिप प्राप्त हुई है.
फेलोशिप अलेक्जेंडर वॉन हंबोल्ट फाउंडेशन द्वारा जर्मनी के किसी भी संस्थान में एक मेजबान के सहयोग से स्वतंत्र शोध करने के लिए प्रदान की जाती है.
ध्यान और मेटाकंट्रोल से संबंधित मुद्दों पर काम करने के लिए सीमा को 18 महीने के लिए टीयू ड्रेसडेन में प्रो. बर्नहार्ड होमेल मेजबान के रूप में सहयोग करेंगे. प्रो. होमेल लीडेन इंस्टीट्यूट फॉर ब्रेन एंड कॉग्निशन के सह-संस्थापक हैं तथा हाल ही में आपका स्थानांतरण टीयू ड्रेसडेन को किया गया है. वे ‘Psychological research and Frontiers in Cognition’ के मुख्य संपादक भी हैं. सीमा ने अपना पीएच.डी. का शोध कार्य ‘examining the role of goal-driven factors in unconscious processing of information’ पर किया था.