हैदराबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में डॉक्टोरल शोध छात्र सुश्री रम्या चित्रपु ने दि. 6 से 17 जुलाई तक समाज विज्ञान शोध पद्धति पर आयोजित 9वें आईपीएसए-एनयूएस (इंटरनेशनल पोलिटिकल साइंस एसोसिएशन – नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर) ऑनलाइन सम्मर स्कूल में भाग लिया. लोक नीति विश्लेषण के क्षेत्र से संबंधित पाठ्यक्रम में भाग लेने पर एनयूएस द्वारा सुश्री रम्या को अनुदान दिया गया है.
![](http://herald.uohyd.ac.in/wp-content/uploads/2020/07/Ms.Ramya-Chitrapu-IPSA-NUS-Methods-School-e1595393641657-270x300.jpg)
सुश्री रम्या चित्रपु
आईपीएसए-एनयूएस मेथड्स स्कूल नाम से यह स्कूल जाना जाता है, जो एनयूएस के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंसेस, डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस और आईपीएसए द्वारा संयुक्त रूप से प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है. इसमें दुनिया भर के छात्र, डॉक्टोरल शोध छात्र, शिक्षक और पेशेवर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं. इस वर्ष कोविड महामारी को देखते हुए इस स्कूल को ऑनलाइन चलाया गया है.
सुश्री रम्या अभी हैदराबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान संकाय के प्रो. ई. वेंकटेशु के मार्गदर्शन में Governance and Public Service Delivery विषय पर शोध कर रही हैं. उन्हें विश्वास है कि सम्मर स्कूल में प्रो. ब्रुनो कोट्रेस – राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर, सेंटर फॉर पोलिटिकल रिसर्च ऑफ साइंसेस, पैरिस – से उन्होंने जो ज्ञान अर्जित किया है वह उनके शोध को नए आयाम प्रदान करेगा. सुश्री रम्या ने यह अनुभव अर्जित करने का अवसर देने पर आईपीएसए-एनयूएस के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही, आपने अपने मार्गदर्शक और राजनीति विज्ञान, हैदराबाद विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों को भी उनके सतत् प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.