हैदराबाद विश्वविद्यालय में स्त्री अध्ययन केंद्र में सेवारत डॉ. शीला सूर्यनारायणन, माननीय राज्यसभा की ‘सरोगेसी (विनियमन) विधेयक चयन समिति’ द्वारा परामर्श किए गए विशेषज्ञों में से एक हैं. इस समिति द्वारा तैयार किया गया प्रतिष्ठित विधेयक माननीय राज्यसभा में पेश किया गया है, जिसमें 2009 से 2019 तक डॉ. सूर्यनारायणन द्वारा सरोगेसी पर किए गए क्षेत्र-कार्य के उद्धरण सम्मिलित हैं.
समिति की सातवीं बैठक में डॉ. सूर्यनारायणन द्वारा की गई सिफारिशें –
सरोगेट मातृत्व के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित करना.
सरोगेसी के स्थान पर दत्तक–ग्रहण के लिए प्रोत्साहित करना.
महिलाओं को सरोगेट माता के रूप में आगे लाने हेतु सहायक आर्थिक पहलुओं पर ध्यान देना.
आपने समिति को सूचित किया कि जिन देशों में सरोगेसी पर पाबंदी है, उनमें अतिरिक्त-क्षेत्रीय कानून मौजूद है.
समिति का गठन और रिपोर्ट निम्न लिंक पर प्राप्त कर सकते है –