स्वर्णजयंती फैलोशिप पुरस्कार
हैदराबाद विश्वविद्यालय भौतिकी संकाय के संकाय सदस्य डॉ. सुरजीत धारा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने वर्ष 2014-15 के लिए प्रतिष्ठित स्वर्णजयंती फैलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया है.
इस पुरस्कार के तहत आगामी पाँच वर्षों तक डॉ. सुरजीत धारा को फेलोशिप के रूप में प्रति माह रुपये 25,000 की धनराशि दी जाएगी.
भारत सरकार ने इस ‘स्वर्णजयंती फैलोशिप’ योजना की शुरूआत आजादी के पचासवें वर्ष के उपलक्ष्य में आरंभ की है. इस योजना की शुरुआत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों से संबंधित अनुसंधानों में विशेष प्रतिभा दिखानेवाले युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई. इस फैलोशिप के चयन में वैज्ञानिक-विशिष्टता को प्रधानता दी गई है न कि संस्था-विशेष को. इस योजना के तहत फैलोशिप के अलावा कम्प्यूटेशनल, उपकरण और संचार सुविधाएँ, उपभोग्य सामग्री, आकस्मिक व्यय, प्रशासनिक सहायता, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रा तथा अन्य विशेष आवश्यकताओं के लिए आवश्यक अनुदान भी दिया जाएगा. इस पुरस्कार के लिए चुने गए वैज्ञानिकों को अपने अनुसंधान कार्य को स्वतंत्रता से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक हर प्रकार की अनुमति तथा व्यय की पूर्ति भी की जाएगी.