हैदराबाद विश्वविद्यालय के बागवानी प्रभाग द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने की योजना के तहत परिसर में पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए इस वर्ष लगभग 5000 पेड़ लगाए जाएँगे. वनस्पति विभाग के प्रोफेसर ए.आर. रेड़्डी के नेतृत्व में 24 जून, 2015 को जीव विज्ञान संकाय के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कर्मचारियों के साथ छात्रों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया.
विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष डॉ. सी. रंगराजन ने रॉयल पाम ट्री का रोपण कर इस कार्यक्रम का आरंभ किया. पर्यावरण को हरित बनाने पर आपने ज़ोर दिया. प्रो. आर.पी. शर्मा, कुलपति, प्रो. पी. रेड्डन्ना, संकाय-अध्यक्ष और उपस्थितों ने भी वृक्षारोपण किया.
प्रो. रेड्डी ने बताया कि इसे अब तेलंगाना सरकार के कार्यक्रम ‘हरित हारम’ के अंतर्गत बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कर्मचारियों के साथ छात्रों को भी शामिल किया जाएगा.