भारत सरकार की राजभाषा संबंधी नीतियों का पालन करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय में हर वर्ष सितंबर के माह में हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता है. इस अवधि के दौरान राजभाषा हिंदी से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. हैदराबाद विश्वविद्यालय में इस वर्ष 1 सितंबर से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए, इस वर्ष सभी प्रतियोगिताएँ ऑनलाइन रूप में गूगल मीट सॉफ्टवेयर के माध्यम से आयोजित की जा रही हैं. इस क्रम में दि. 07.09.2020 को प्रथम प्रतियोगिता (हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया, जो कि बहुत सफल रहा. हिंदी और हिंदीतर भाषियों को इस प्रतियोगिता में अलग-अलग पुरस्कृत किया गया. कुल मिलाकर 18 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज), हैदराबाद में वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी के रूप में सेवारत डॉ. के. श्रीवल्ली ने निर्णायक के रूप में विजेताओं का निर्णय किया. प्रत्येक प्रतियोगी को एक-एक विषय दिया गया था, जिस पर उन्हें बोलना था. ऑनलाइन प्रतियोगिता का यह पहला प्रयास काफी सफल रहा. इस आयोजन के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर केंद्र के निदेशक डॉ. संजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया तकनीकी योगदान विशेष उल्लेखनीय रहा.