आज दि. 23 नवंबर 2023 को भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (दक्षिण) ने हैदराबाद विश्वविद्यालय का राजभाषा संबंधी निरीक्षण किया. यह निरीक्षण उप निदेशक श्री. अनिर्बान कुमार विश्वास द्वारा किया गया. आपने राजभाषा कक्ष को निरीक्षण के दौरान बहुत उपयोगी मार्गदर्शन किया. श्री. कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. देवेश निगम से भी राजभाषा के कार्यान्यवन से संबंधित सार्थक चर्चा की. निरीक्षण अधिकारी के साथ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-1 के सदस्य-सचिव डॉ. मो. काशिफ हुसैन भी उपस्थित थे. कार्यालय को डॉ. काशिफ के अनुभव से भी बड़ा लाभ हुआ.
इसके पश्चात श्री. विश्वास ने प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों को एक कार्यशाला के माध्यम से संबोधित किया. प्रशासनिक अधिकारियों को राजभाषा कार्यान्वयन की गंभीरता और दायित्व से अवगत कराया गया. अधिकारियों ने भी वक्ता से कई प्रश्न पूछे, जिनका समुचित समाधान उप निदेशक (कार्यान्वयन) द्वारा किया गया. हैदराबाद विश्वविद्यालय का राजभाषा निरीक्षण सफल रहा.