दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दूरसंचार प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन (पीजीडीटीटीएम) में संयुक्त रूप से स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय और बीएसएनएल के सर्वोच्च स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान के रूप में ख्यात नेशनल एकेडमी ऑफ टेलीकॉम फाइनेंस एंड मैनेजमेंट (एनएटीएफएम) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
हैदराबाद विश्वविद्यालय, सीडीवीएल के निदेशक प्रो. एस. जिलानी और बीएसएनएल, एनएटीएफएम के मुख्य महाप्रबंधक, श्री. वी. श्रीनिवासुलु की उपस्थिति में हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री. पी. सरदार सिंह और एनएटीएफएम की डीजीएम श्रीमती सावित्री सुधींद्रन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर एनएटीएफएम के मुख्य महाप्रबंधक ने इस कोर्स के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया कि बढ़ते दूरसंचार उद्योग में दूरसंचार प्रौद्योगिकी, वित्त और प्रबंधन में छात्रों के कौशलों को विकसित कर छात्रों के करियर को सक्षम बनाना है. यह पाठ्यक्रम दूरसंचार के क्षेत्र में अत्याधुनिक ज्ञान और कौशलों को विकसित करने वाला सबसे व्यापक मूल्य-आधारित पाठ्यक्रम है.
योग्यता : ईसीई / ईईई / ईआईई / ईटीसी / आईसीटी शाखाओं में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग स्नातक या इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के साथ अन्य इंजीनियरिंग में स्नातक. बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स (के साथ 2 साल का अनुभव) / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक्स प्राप्त छात्र.
अध्ययन पद्धति: दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हर सेमेस्टर के लिए 6 से 10 दिनों की संपर्क कक्षाएँ आयोजित की जाएँगी.
फीस: रु. 40,000/- (यानी प्रति सेमेस्टर 20,000/- रुपये)
2017 बैच में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31.03.2017 है.
संपर्क व्यक्ति – डी. रमेश एओ (बीडी) – 9490188995 (मोबाइल), 040-23006598 (एलएल)
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं: www.natfm.bsnl.co.in, अथवा ईमेल: pgdttm.natfm@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.