हैदराबाद विश्वविद्यालय डेवलपमेंट ऑफ़ प्रोटीन नौनो पर्टिकल्स डेलवरी सिस्टम फर टार्गेटिंग एंटीरेट्रोवैरल ड्रग्स टू एच.आई.वी. इन्फेक्टेड़ सेल्स नामक अनुसंधान परियोजना कार्य में रिसर्च एसोसिएट (Research Associate) के अस्थायी पद की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों (केवल भारतीय नागरिक) से सादे कागज़ पर अवेदन आमंत्रित करता है ।  विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित यह परियोजना  हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान संकाय के जौव-प्रौद्योगिकी विभाग को सौंपी गयी है ।

  ENZIME

रिसर्च एसोसिएट की नियुक्ति की अवधि आरंभ में एक वर्ष की होगी ।  उम्मीदवार को जीव रसायन अथवा जौव प्रौद्योगिकी में पी.एच.डी. का अनुसंधान कार्य एच.आई.वी. से संबंधित होना अनिवार्य है ।  चयनित उम्मीदवार को प्रति माह रू. 22,000/- तथा 30% का (एच.आर.ए.) मकान किराया भत्ता दिया जाएगा ।

आवेदक यह ध्यान में रखे कि यह नियुक्ति पूर्णत: अस्थायी है और उन्हें विश्वविद्यालय से किसी भी स्थिति में  स्थायी नियुक्ति का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा ।  साक्षात्कार में भाग लेने या नियुक्त होने पर  किसी भी प्रकार का टी.ए. / डी.ए. का भुगतान नहीं किया जाएगा ।  आवेदक को आवेदन के साथ दी गई सभी प्रकार की जानकारियों के समर्थन में प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियाँ प्रस्तुत करनी चाहिए ।  भरे गए आवेदन पत्र प्रो.आनन्द के. कोन्डपी, जौवप्रौद्योगिक विभाग, जौवविज्ञान संकाय, प्रो.सी.आर. राव रोड, हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद 500 046 को 17 जून 2013 तक भेजे ।