IMG_4018

हैदराबाद विश्वविद्यालय ने हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) और द कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपर्स’ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के सहयोग से तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री केसीआर के प्रमुख कार्यक्रम ‘तेलंगाना कु हरिता हारम’ के तहत 11 जुलाई, 2016 को हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर के 250 एकड़ जमीन में एक लाख से अधिक पौधे लगाए.

IMG_4031

जीएचएमसी के उप महापालिकाध्यक्ष श्री. बाबा फसीउद्दीन और हैदराबाद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अप्पा राव पोदिले ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. क्रेडाई के पदाधिकारी तेलंगाना राज्य चैप्टर के अध्यक्ष श्रीराम रेड्डी, हैदराबाद चैप्टर के अध्यक्ष श्री. राम रेड्डी, महासचिव श्री. राम कृष्णा राव, उपाध्यक्ष श्री. मुरली कृष्णा रेड्डी उपाध्यक्ष, श्री. आनंद रेड्डी, कोषाध्यक्ष श्री. राजेश्वर आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री. एम.वी. राजेश्वर राव ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया.

IMG_4042

जीएचएमसी के उप महापालिकाध्यक्ष श्री. बाबा फसीउद्दीन ने इस अवसर पर बात करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आगाज़ से तेलंगाना के लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है. केवल आज के दिन ही नगरद्वय (हैदराबाद-सिकंदराबाद) के विभिन्न हिस्सों में लगभग 25 लाख से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है. इस संदर्भ में उन्होंने यह ज्ञात किया कि एक ज़माने में इन शहरों (हैदराबाद- सिकंदराबाद) में और इनके आस-पास के इलाकों में कई बगीचे हुआ करते थे. उनका नाम का उल्लेख करते हुए बताया कि सीताराम बाग, कंचन बाग, बाग लिंगम पल्ली आदि. आगे उन्होंने कहा कि इस तरह के बागानों के अस्तित्व के कारण इन दोनों शहरों की जलवायु काफी रम्य थी पर अब इन बागों के पेड़ कटकर बड़ी-बड़ी इमारतें आने के कारण मौसम बिगड़ाता जा रहा है, लेकिन अब उसी तरह की जलवायु परिस्थितियों को वापस लाने के प्रयास में तेलंगाना सरकार ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम को आरंभ किया है.

IMG_4019

इस अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अप्पा राव पोदिले ने बात करते हुए कहा कि – विश्वविद्यालय एक-दो वर्षों के भीतर आज लगाए जा रहे एक लाख पौधों से लाभान्वित होगा. आगे उन्होंने कहा कि आगामी 3 वर्षों तक इन पौधों की सिंचाई एवं रक्षा क्रेडाई द्वारा की जाएगी. इस संदर्भ में उन्होंने इस कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए डॉ. जनार्दन रेड्डी, आयुक्त, जीएचएमसी को और एचएमडीए के अधिकारियों को, क्रेडाई के पदाधिकारियों को, आसपास के संस्थानों से आए सदस्यों को और सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को और हैदराबाद विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, छात्रों, अधिकारियों और कर्मचारियों को तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को और उन सभी प्रतिभागियों को जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस बृहतकार्य में योगदान दिया उन सभी को विशेषकर क्रेडाई के सदस्यों को अपनी ओर से और विश्वविद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया.

IMG_4088

इस कार्यक्रम के आधे दिन में ही जेएनटीयू-एच से संबद्ध 20 इंजीनियरिंग कॉलेजों के 1300 एनएसएस स्वयंसेवक, विश्वविद्यालय बिरादरी के 1000 सदस्य तथा लगभग 1500 कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक लाख से अधिक पौधे लगाए. तेलंगाना राज्य में और राजधानी हैदराबाद में एक ही स्थान में एक साथ एक लाख से अधिक पौधे लगाना अपने-आप में एक कीर्तिमान है. इस अवसर पर क्रेडाई के पदाधिकारियों ने तेलंगाना सरकार को और हैदराबाद विश्वविद्यालय को उनके समर्थन और सहयोग के लिए अपनी कृतज्ञता अभिव्यक्त की.