हैदराबाद विश्वविद्यालय सरोजिनी नायडू संकाय, कला, संचार एवं ललित कला विभाग के अंतिम सत्र के छात्रों ने ‘दि फ्लाइट – अप अप एंड अवे’ नामक एक प्रभावशाली प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन 1 मई 2014 को किया गया. यह प्रदर्शनी 2-4 मई तक, सुबह 10 से रात 8 बजे तक चली.
इस प्रदर्शनी के समस्त छात्र-कलाकार उत्तराखंड, गुजरात, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, गोवा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न राज्यों से आकर हैदराबाद विश्वविद्यालय सरोजिनी नायडू संकाय के कला विभाग में पिछले दो वर्षों से विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ रहें हैं. जो अपने बुलंद इरादों और नवीन रचनात्मकता के द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अज्ञात क्षितिज की ओर आगे बढ़ रहें हैं.
इस प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के छात्रों ने हाल ही में अपने द्वारा आविष्कृत चित्रों, छापे-नमूने, मूर्तियाँ, कढ़ाई, अभिनय तथा ऑडियो-वीडियो के अनुमानों को एकीकृत करने का सफल प्रयास किया.
इस प्रदर्शनी में अभिलाष सिंहाचलम, अफ्ज़ा तमकनाथ, आंजनेयुलू चेनामोनी, अर्का भट्टाचार्य, अतिंद्रा थैला, बरुन मंडल, चंदन रॉय, देवदत्ता साहू, धीरज पेडणेकर, डायना गोम्स, दीपतेज एस वेर्णेकर, फैज़ा हसन, गिरीशचंद्रा बेहरा, जगदीश रेड्डी, कालिदास मोहन म्हामल, करतार केम्रो, के. साईं शीला, मनाली रावत, मोनिका नंनजुंड़ा, मोनिका बिजलानी, नागेश्वर राव बोक्किली, प्राजीश ए.डी., पूर्ब लक्ष्मी बोरा, राधिका राममूर्ति, राजेश लक्कोजू, सहेली बसु, संदीप महाली, संतु मंडल, सायन गुप्ता, शाजिल पडियूर, शेखर शिंदे, शिजिना वी.वी., सोम दास और ओनचेरी सुजीश आदि कलाकारों ने भाग लिया.