DSC_0147

समस्त देश के साथ हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 67 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया ।  विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार हैदराबाद विश्वविद्यालय के गुरूबक्श सिंह मौदान में माननीय कुलपति प्रो. रामकृष्ण रामास्वामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य, कर्मचारीगण तथा विश्वविद्यालय के छात्र उपस्थित थे ।  सम कुलपति प्रो.ई.हरिबाबू ने परिसर पाठशाला में तिरंगा फहराया ।  इस कार्यक्रम में परिसर पाठशाला तथा केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत गाए और देश भक्ति गीतों पर  नृत्य भी किया ।

DSC_0166

स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में कुलपति महोदय ने पिछले वर्ष हैदराबाद विश्वविद्यालय में की गई प्रगति पर प्रकाश डाला । जिसमें उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया गया है ।  परिसर में केन्द्रीय विद्यालय लाया गया है । पुस्तकालय को सुचारू रूप से चलाने हेतु 100 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयत्र की स्थापना की गई । शौक्षिक शिक्षण संकाय के उद्घाटन के लिए की गई प्रगति तथा प्रवेश प्रकिया में की गई पारदर्शिता और छात्रों के प्रवेशों में हुई वृद्धि तथा पिछले वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय की मान्यता, महत्व और देश-विदेश में पाई शोहरत का भी जि़क्र किया ।

DSC_0257

आगे उन्होंने हाल ही में विश्वविद्यालय के छात्र एवं संकाय सदस्यों को विभिन्न क्षेत्रों में पाए गए पुरस्कारों व हासिल की गई प्रगति को सराहा है साथ-ही-साथ और बुलंद ऊँचाईयों को छूने एवं शोहरत हासिल करने की कामना भी की । आगे उन्होंने संकाय सदस्यों को तथा छात्रों को उत्कृष्ट अनुसंधानों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरणा दी । आगे उन्होंने परिसर की जौव विविधता का जि़क्र करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने व समृद्ध करने के लिए विश्वविद्यालय समाज कल्याण मंत्रालय की सहायता से सौैर-ऊर्जा की वृद्धि के लिए एक मास्टर प्लान बनाने का जि़क्र किया । अन्त में उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र एवं संकाय सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को और भी श्रेष्ठ स्थान पर पहुँचाने तथा पारदर्शी प्रशासन के लिए और अधिक मेहनत व लगन के साथ कार्य करने का अनुरोध करते हुए अपना भाषण समाप्त किया ।

तदोपरान्त कुलपति महोदय ने छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों से भेंट की तथा परस्पर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दी गई ।