हैदराबाद विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य शिक्षा कार्यालय ने 7-8 सितम्बर को विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के सम-कुलपति प्रो. ई.हरिबाबू ने किया। इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया ।
अंतिम रोमांचक मौच में अंडर कंस्ट्रक्शन टीम ने लाइफसाइंसेस लायंस टीम को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाज़ी पर उतरी लाइफसाइंसेस लायंस टीम ने सात विकेटों के नुकसान पर 43 रन बटोरे थे। इसके बदले में अंडर कंस्ट्रक्शन टीम तीन विकट पर 44 रन बनाकर इस टूर्नामेंट की विजेता बनी।
दोनों टीमों को ट्रोफ़ियाँ प्रदान की गर्इं। विजेता टीम को ट्रोफ़ी के साथ में हर खिलाडी को टी-शट्र्स भी दिए गए ।