अमेरिकी तेलुगु एसोसिएशन (एटीए) द्वारा पेनसिल्विनिया कन्वेंशन सेंटर, फिलाडेल्फिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में 3 से 5 जुलाई 2014 तक आयोजित 13 वें विशाल द्विवार्षिक युवा सम्मेलन में व्याख्यान प्रस्तुत करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय मैनेजमेंट स्टडीज के पूर्व संकाय अध्यक्ष एवं इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम – वित्त मंत्रालय) के निदेशक प्रोफेसर वी. वेंकट रमण जी को अमेरिकी तेलुगू एसोसिएशन (एटीए) ने आमंत्रित किया है. अगले सप्ताह की अपनी इस यात्रा के दौरान वे संयुक्त राज्य अमेरिका के अग्रणी विश्वविद्यालयों के अध्यक्षों एवं प्रमुख अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे.

भारत में संरचनात्मक विकास हेतु प्रवासी भारतीय निवेश को आकर्षित करने के लिए आयोजित इस व्यापार सम्मेलन में प्रो. वेंकट रमण भारत एवं विदेशों में स्थित शैक्षणिक, कॉर्पोरेट और गैर कॉर्पोरेट क्षेत्रों से जुड़े व्यापार जगत के दिग्गजों को संबोधित कर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे.

व्यवसाय प्रबंधन में डॉक्टरेट प्राप्त प्रो. वेंकट रमण गत ढ़ाई दशकों से उद्योग, व्यापार परामर्श, सामान्य प्रबंधन, कॉर्पोरेट रणनीति, बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवा प्रबंधन आदि क्षेत्रों के अनुभवी पेशेवर विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं.

उन्हें वर्ष 2012 के लिए सिंगापुर में मुख्य विपणन कार्यालय एशिया द्वारा विपणन प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसर की उपाधि से सम्मानित किया गया और हाल ही में भारत के राष्ट्रपति द्वारा राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक कोर्ट के सदस्य के रूप में भी वें नियुक्त किए गए हैं.

प्रो. वी. वेंकट रमण जी को शैक्षिक प्रशासन का व्यापक अनुभव है. इससे पूर्व उन्होंने लगभग साढ़े सात वर्षों तक संकाय अध्यक्ष के रूप में भी सेवा की है. विशेष रूप से सामान्य एवं प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में आपके योगदान के लिए आपको कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. आपने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों और सम्मेलनों में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए हैं. आप देश- विदेशों से जुड़े कई विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के बोर्ड सदस्य एवं सलाहकार के रूप में नामित थे और आज भी हैं.

ata

अमेरिका के 5,00,000 से भी अधिक लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाला अमेरिकी तेलुगु एसोसिएशन (एटीए) अमेरिका में 1990 में स्थापित एक प्रमुख राष्ट्रीय संगठन है. जिसमें अधिकांश पहली पीढ़ी के भारतीय हैं. यह संगठन संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में रहने वाले तेलुगु भाषियों की संस्कृति की रक्षा करने तथा उनकी सामुदायिक सेवा, छात्र सहायता, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है.