हाल ही में हैदराबाद विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. वी.जे. वर्गीज एशिया अनुसंधान संस्थान (एआरआई), सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में वरिष्ठ विजिटिंग रिसर्च फैलो के रूप में तीन महीनों के अनुसंधान कार्य को संपन्न कर लौट आए. इन तीन महीनों में उन्होंने एशिया अनुसंधान संस्थान व एशियाई प्रवासन क्लस्टर (एआरआई) के सहयोग से शैक्षिक नेटवर्किंग तथा प्रवासी अध्ययन आदि क्षेत्रों में अपने ज्ञान सौरभ को फैलाया. उन्होंने बताया कि दुनिया के अग्रणी विश्वविद्यालयों में गिने जाने वाले सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के उत्साहवर्धक वातावरण ने मूल्यवान शैक्षिक एवं व्यावसायिक विकास को भी बढ़ाया. एशिया अनुसंधान संस्थान (एआरआई) में अपने नियमित शैक्षिक अनुसंधान कार्य के अतिरिक्त उन्होंने दक्षिण भारत में क्षेत्रिक उत्प्रवासन से संबंधित प्रकाशन कार्य भी जारी रखा.

हैदराबाद विश्वविद्यालय से ही डॉक्टोरल शोध करने वाले डॉ. वी.जे. वर्गीज ने हाल ही में हैदराबाद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में सहायक प्रोफेसर का पद संभाला. यहाँ आने से पूर्व वें सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज, (सीडीएस) तिरुवनंतपुरम और पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य कर चुके हैं. आपकी रुचि आधुनिक दक्षिण एशियाई इतिहास विशेषकर भारत के आर्थिक और पर्यावरण इतिहास के संदर्भ में तथा दक्षिण एशिया-अंतरराष्ट्रीय प्रवासन और दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय आधुनिकता का निर्माण आदि विषयों में है.