15-18 अक्टूबर, 2014 को वर्ल्ड कांग्रेस ऑन स्पोर्ट्स साइकोलॉजी द्वारा आयोजित रजत जयंती समारोह में हैदराबाद विश्वविद्यालय, शारीरिक शिक्षा केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ. वी.वी.बी.एन. राव को (इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ स्पोर्ट्स साइकोलॉजी से संबद्‌ध) स्पोर्ट्स साइकोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया.

WP_20141020_11_45_59_Pro

इस समारोह के समापन सत्र में सुप्रीम कोर्ट की जूरिस्ट सुश्री सोना किरण तथा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. संतोष पांडा के कर कमलों से डॉ. राव को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. डॉ राव ने इस समारोह के एक सत्र की अध्यक्षता भी की.

हैदराबाद विश्वविद्यालय हेराल्ड डॉ. राव की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई देता है.