हैदराबाद विश्वविद्यालय जैव प्रौद्योगिकी एवं जैव सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. नियाज़ अहमद रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री (आरएससी), यूनाइटेड किंगडम के फैलो के रूप में चयनित किए गए. रॉयल सोसाइटी ऑफ़ केमिस्ट्री 170 साल पुरानी पेशेवर संस्था है, जो रासायनिक विज्ञान और उसके अनुप्रयुक्त विभागों में शैक्षणिक एवं अनुसंधानपरक उत्कृष्टता के लिए काम करती है. इस विशिष्ट सम्मान के चयन हेतु नामित उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्रों के अनेकानेक मानदंड़ों पर खरा उतरने के बाद ही चुना जाता है.
डॉ. अहमद भारत सरकार द्वारा नेशनल बायोसाइंस पुरस्कार से सम्मानित हैं. आप विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थियों और पोस्ट डॉक्टरेट साथियों की एक टीम का निर्देशन भी कर रहे हैं. आप संक्रामक रोग एपिडेमियोलॉजी व रोगजनक जीव विज्ञान से संबंधित क्षेत्रों में रोगजनक बैक्टीरिया की प्रतिरोधकता तथा टीबी और अतिसारीय रोगों के कारणों पर किए जा रहे अनुसंधानों के लिए विख्यात हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई नोबेल पुरस्कार विजेता, बैरी जे. मार्शल के साथ मानव गैस्ट्रिक रोगजनक हेलिकोबेक्टर के ‘भौगोलिक जीनोमिक्स’ पर किए गए आपके शोध जनवरी, 2015 के न्यूक्लिक एसिड रिसर्च जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं.
इस उपलब्धि पर ‘हेराल्ड’ डॉ. नियाज़ अहमद को बधाई देता है.