हैदराबाद विश्वविद्यालय के डीएसटी सभागार में इंटरनॅशनल स्कूल ऑफ़ हैदराबाद (ISH) और बोल हैदराबाद के सहयोग से ‘म्यूजिकल केलिडोस्कोप’ नामक शीर्षक से एक मुग्ध मनोहारी पाश्चात्य शास्त्रीय संगीत विभावरी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

3

इस कार्यक्रम में हैदराबाद के युवा कलाकारों के एक समूह ने स्ट्रिंग, विंड और परकशन जैसे साधनों पर मनोरम संगीत विभावरी कार्यक्रम आयोजित किया. इस विभावरी कार्यक्रम में इंटरनॅशनल स्कूल ऑफ़ हैदराबाद (ISH) के प्राथमिक और माध्यमिक गायक मंडलियों के लगभग 60 बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन दिया. सभी दर्शकों ने हर्षोल्लास भरित वातावरण में कर्णमधुर संगीत का आनंद उठाया.