हैदराबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र संकाय में प्रो. देबाशीष आचार्य के निर्देशन में पीएच.डी. कर रही शोधार्थी सुश्री अजिता वेजेन्दला इस वर्ष आयोजित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए चयनित हुई हैं.
हैदराबाद में स्थित अजिता ने आईआईटी मद्रास से बीटेक और मिसौरी विश्वविद्यालय, रोल्ला, संयुक्त राज्य अमेरिका से एम.एस पूरा किया.
अजिता ने जेपी मॉर्गन चेस और फाइजर जैसे कॉरपोरेट सेक्टर में संक्षिप्त काल के लिए कार्य किया. तदुपरांत सिविल सेविका के रूप में देश और समाज के लिए काम करने का निर्णय लिया. सिविल सेवा के लिए चयनित होने के उपरांत भी आप अपनी शैक्षिक गतिविधियों को बनाए रखते हुए अपनी पी.एचडी. पूरा करने के दृढ़-चित्त हैं.